Monday, January 11, 2016

बीजेपी की अरविंद केजरीवाल को चेतावनी, जेल जाने के लिए रहें तैयार!

नई दिल्ली। मोदी सरकार पर हमले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए बीजेपी ने उन पर आरोप लगाया कि वह एक के बाद एक अंसवैधानिक कदम उठा रहे हैं और वह वित्त मंत्री अरण जेटली द्वारा दाखिल मानहानि के मामले में जेल जाने के लिए तैयार रहें।
बीजेपी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार पूरी तरह नाकाम रही है और मुख्यमंत्री अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए तथा भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे अपने प्रधान सचिव को बचाने के लिए बीजेपी नेताओं के खिलाफ राजनीति से प्रेरित आरोप मढ़ रहे हैं।

डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली सरकार द्वारा नियुक्त जांच आयोग को अवैध करार देने के केंद्र के फैसले के बावजूद उसके काम करने पर केजरीवाल के जोर देने के बाद उन्हें आड़े हाथ लेते हुए बीजेपी ने कहा कि मुख्यमंत्री को अदालत में ये दलीलें देनी चाहिए जहां मानहानि मामले की सुनवाई हो रही है।
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि केजरीवाल और उनके साथियों को जेल जाने के लिए तैयार रहना चाहिए। उनकी सरकार ने अपनी नाकामी और भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए कई असंवैधानिक फैसले किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार केंद्र सरकार तथा अन्य संस्थानों में हलचल पैदा करने के लिए ये प्रेरित हमले कर रही है।
शर्मा ने कहा कि यह सरकार ऐसे व्यक्ति (मोदी) की अगुवाई में चल रही है जो गरीब परिवार में जन्मे और भ्रष्टाचार मिटाने के लिए दृढ़संकल्पित हैं। केजरीवाल बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए कुख्यात हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को संविधान पढ़ना चाहिए और असंवैधानिक निर्णय लेने बंद करने चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जनता के कल्याण के बजाय प्रचार पर भारी-भरकम सरकारी खर्च कर रही है। शर्मा ने दावा किया कि उसका प्रचार बजट पिछली सरकारों से कई गुना अधिक है।

Sunday, January 10, 2016

Govt buys 10 even-odd number cars to beat its own formula.


The AAP Government has purchased five Swift Desire and five Maruti Ciaz and Nano cars to ensure its Ministers do not suffer in travelling from one place to another during the 15-day trial run of odd-even formula in the city from January 1. The cost of each Swift Desire and Maruti Ciaz works between Rs 9 lakh and Rs 12 lakh. Top sources told The Pioneer that sensing the shortage of cars during the implementation of the pilot project could affect the movement of the Ministers and other officers, the Delhi Government have purchased about 10 even-odd number cars. “The old vehicle being used by Ministers is expected to be given to officials of the Delhi Government during the even-odd scheme.

See More 
http://www.dailypioneer.com/city/govt-buys-10-even-odd-number-cars-to-beat-its-own-formula.html

सरकारी एजेंसी से धोखाधड़ी, 'आप' नेता की पत्नी नामजद



आप के नेता ही नहीं उनकी बीबियाँ भी लगी पड़ी है सरकार को चूना लगाने में.....!!!
'आप' में शामिल होने वाले पूर्व कांग्रेसी विधायक जगतार सिंह राजला की पत्नी को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में नामजद किया है। आरोप है कि मार्कफेड की ओर से राजला के शैलर में जितना धान मिलिंग के लिए लगाया गया था, उसे उनकी पत्नी ने गायब कर दिया। इससे मार्कफेड को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। मार्कफेड के जिला मैनेजर की ओर से सदर समाना पुलिस को दी शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। आरोप है कि राजला की पत्नी लखविंदर कौर ने धान की बोरियां गायब करके धान की जगह भूसे की बोरियां भरवा कर लगवा दीं। मामला सामने आने पर लखविंदर कौर ने माना कि उसने मार्कफेड से एक करोड़ 30 लाख 40 हजार 352 रुपये की धोखाधड़ी की है, लेकिन इस पैसे को वह जल्द भर देगी। आज तक आरोपी की ओर से इस रकम को नहीं चुकाया गया है, जिस करके अब यह केस दर्ज किया गया है। फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। ‪#‎आप_की_गुण्डी‬


See More 

http://chandigarh.amarujala.com/news/politics-chd/fraud-allegation-on-aap-leader-jagtar-singh-rajla-wife-hindi-news/

Saturday, January 9, 2016

कोर्ट के आदेश के बाद गिरफ्तार हो सकते हैं केजरीवाल-सिसोदिया !

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ कई गंभीर आरोपों में मामले दर्ज है। उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है। जिसके बाद अब अगर कोर्ट का आदेश आता है, तो पुलिस दोनों को गिरफ्तार भी करेगी। दिल्ली के पुलिस आयुक्त ने एक सवाल का जबाव देते हुए कहा कि पुलिस अपने काम को सही तरिके से अंजाम दे रही है, कोई भी अगर दिल्ली में कानून तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, चाहे फिर वह कोई भी हो। पुलिस के अनुसार सीएम केजरीवाल व उपमुख्‍यमंत्री सिसोदिया पर आईपीसी की कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज है। जिसमें सीएम केजरीवाल पर आईपीसी एक्ट की 499, 500, 148, 147, 149, 151, 152, 153, 186, 188, 353/34 और 332 के तहत मामले दर्ज है। जबकि उपमुख्‍यमंत्री सिसोदिया पर 499, 500, 151, 152, 153, 188, 353/34 और 332 के तहत है मामले दर्ज हैं ।
पुलिस पर उठे सवाल...........!!!
पुलिस की लाख सफाई के बाद भी पुलिस पर सवाल उठ रहे है क्योंकि अगर किसी आम व्यक्ति के खिलाफ इतने गंभीर आरोपों में मामले दर्ज होते, तो शायद आरोपी जेल में होते। लेकिन अब मामला दिल्ली के मुख्‍यमंत्री और उपमुख्‍यमंत्री से जुड़ा है तो राहत मिलना लाजमी है।


See More : http://navodayatimes.in/news/politics/file-cases-against-kejriwal-and-sisodia/116922/

Friday, January 8, 2016

Kejriwal, the most hated politician on internet............!!!

Ever since Anna Aandolan Arvind Kejriwal has been in the news headlines.
He won the election, he left the government, he again won the Delhi elections. He has been allover there on media.Kejriwal never missed any chance to get highlighted. Media keeps a hawk eye on his moves, tweets, or even sneeze. Social media played the biggest role in making him win the Delhi elections. According to a survey conducted by GoonjIndia based upon Google search, mentions on facebbok pages , mentions on twitter, mentions on popular news websites, and youtube search. In the survey Arvind Kejriwal is rated the most hated Indian on the internet with 1.99 GPM (1 GPM = Estimated Reach of 100k on Digital Media). Congress vice president Rahul Gandhi, who often becomes butt of jokes on social media, was featured in the list of most hated Indians on second spot with 0.73 GPM.






Dhurt Kejri

अखलाक के साथ वोट बैंक था , शहीद सैनिक के पास कौनसा वोट बैंक है ???आपियों, किधर मर गया अब तुम्हारा खुजलीवाल ...........???



Thursday, January 7, 2016

AAP ka 14 CR Ghotala




Press Conference : We presented our Audited Report of the Data from Public Domains of AAP website and Election Commission and found huge anomalies and swindling to the tune of 14 crores !! So much so to the AAP Clean Politics.
Accusations on AAP.
1. Donations not reported to Election Commission. Total 932 . Total Amount 14 crore 60 lakh.
2. Total 70 donations above 10 lakh. Which were to be scrutinized and accepted by PAC. Out of these 70 donations , 26(37%) donations amounting to 6 crore plus were not reported to Election Commission . PAC is directly responsible for these 26 donations.
3. Bennami entries - total number 129 . total amounts 1 crore 9 lakh.
No name , no address , no cheque no , no pan number in these entries.
4. Fake Pan Cards - 3 fake pan cards in 2012-13 , - This challenges "AAP's CLEAN CHIT" 4 fake pan cars 2013-14 ,40 fake pan cards in 2014-15 . 2014-15 number is on a random check. There could be more.